6 से 8 अगस्त 2021 आत्मनिरिक्षण (Introspection) आवासीय सत्र-3: पंजीयन प्रारंभ

6 से 8 अगस्त 2021 आत्मनिरिक्षण (Introspection) आवासीय सत्र-3: पंजीयन प्रारंभ

आई ओ आई सी स्वावलोकन के 36 आनलाइन सत्र सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात 6 अगस्त से 8 अगस्त तक शिवपुरी में लगभग 2 वर्ष के अंतराल के पश्चात अपने अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम आत्म निरीक्षण का आयोजन कर रही है। हम अपने कार्यक्रम के दौरान आपको किसी भी धारणा या सिद्धांत या मान्यता या विचारधारा स्वीकार करने या मनवाने का कोई आग्रह या प्रयास नहीं करेंगे। आप अपने अनुभव के आधार पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री मनोहर दुबे सेवानिवृत्त आई ए एस हमारे सहयोगी होंगे। सत्र के दौरान श्री दुबे इस संबंध में अपने गहन अनुभव हमारे साथ साझा करेंगे और उन पर मौन संवाद किया जाएगा अर्थात श्री दुबे हमारे समक्ष अपने अवलोकन साझा करने के साथ कुछ प्रश्न प्रस्तुत करेंगे। इन प्रश्न पर हम सब मौन रहकर अन्वेषण (enquiry) करेंगे और अपने अवलोकन के आधार पर विमर्श करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल हमारे पूर्व मित्रों के अनुभव उनके लिए एन्लाइटनिंग एवं दैनिक जीवन में उपयोगी रहे हैं। कार्यक्रम 6 अगस्त 2021 को 2:00 बजे से प्रारंभ होगा, यदि आप प्रथम सत्र शामिल नहीं हो पाएंगे तब आप कार्यक्रम की संपूर्णता से अनभिज्ञ रहेंगे अतः अनुरोध है कि 6 अगस्त को प्रातः या अधिकतम दोपहर 12:00 बजे के पूर्व शिवपुरी पहुंच जाएं। 17 तारीख को सत्र 8 अगस्त को दोपहर 1:30 पर समाप्त हो जाएगा आप उसके पश्चात शिवपुरी से प्रस्थान कर सकेंगे। सत्र इंटेंसिव एवं इन्ट्रेक्टिव रहेगा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए प्रोफ़ेसर डॉ अनीता जैन, शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी से उनके मोबाइल 9425710428 एवं श्री पवन परिहार से उनके मोबाइल 7879735511 पर संपर्क कर सकते हैं।भोजन एवं आवास व्यवस्था हेतु सहयोग राशि रु 3500 प्रति व्यक्ति देय है। कार्यक्रम को विस्तार से जानने कृप्या हमारी फेसबुक पोस्ट का देखें https://fb.me/e/3U5achwTv कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराएं https://ioic.in/english/programmes-1.php

Share:

Search

Latest Blog


Event Registration Form
Free Event Registration Form
Event Registration Form

Download Now

Download Now

Download Now