स्वावलोकन प्रति माह हम दो सत्र करते हैं। हम अगस्त माह तक के सत्रों की तिथियाॅ घोषित कर चुके हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी सत्र में भाग ले सकते हैं। सत्र में भाग लेने के लिए पंजीयन करना आवश्यक है, पंजीयन हेतु इसी वेबसाइट के प्रोग्राम मीनू में जाकर self observation को क्लिक कर आप पंजीयन कर सत्र का चयन कर सकते हैं।

स्ववलोकन सत्र में पंजीयन
स्वावलोकन प्रति माह हम दो सत्र करते हैं।