आत्मनिरीक्षण सह-योगासन शिविर: 2 दिसंबर की रात्रि से 6 दिसंबर दोपहर तक

आत्मनिरीक्षण सह-योगासन शिविर: 2 दिसंबर की रात्रि से 6 दिसंबर दोपहर तक

अध्यात्म योग केन्द्र और आई ओ आई सी के संयुक्त रूप से प्रस्तुत करते है मन और तन दोनों को समझने चार दिवसीय *आत्मनिरीक्षण सह-योगासन शिविर* 2 दिसंबर रात्रि से 6 दिसंबर दोपहर तक (event will be conducted by Shri Manohar Dubey rtd IAS and renowned yoga guru Dr Jamuna Prasad Mishra) साथ ही आनंद लीजिए खजुराहो के विश्व मंदिर और पन्ना नेशनल पार्क और अन्य रमणीक स्थलों का #यह शिविर हिन्दी में संचालित होगा।# शिविर स्थल होटल यूरोस्टार इन खजुराहो म प्र भोजन (ब्रेक फास्ट एवं लंच) ठहरने का शुल्क रु 3500 प्रति व्यक्ति डबल आकूपेंसी अतिरिक्त चार्ज पर जगह उपलब्ध होने पर सिंगल आकूपेंसी रूम मिल सकेगा। भ्रमण की व्यवस्था स्वयं करना होगा। भुगतान करने पर डिनर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम की रूप रेखा दिसंबर 2 रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक परिचय सत्र *Day 1 December 3* मौन क्या है मौन संवाद क्या है जीवन का हिसाब संबंध *Day 2 December 4* जानकारी और जागरूकता Knowlede and Awarness समाज और प्रकृति Society and Nature स्वयं की पहचान Personal Identity ( यह एक महत्वपूर्ण सत्र होगा इस सत्र में हम जानेंगे कि हमारा अंतर्मन अंदर और बाहर क्या होता है आखिर हम दुखी और सुखी कैसे होते हैं इत्यादि) जानकारी की मनुष्य के सांस्कृतिक विकास में भूमिका Role of knowledge in cultural development of man परिवर्तन : सुनना और सीखना Change: listening and learning Day 3 December 5 जिम्मेदारी प्रेम और ईर्ष्या सुख दुख दर्द आनंद डर और चिंता मृत्यु मोक्ष सफलता *Day 4 December 6* पन्ना राष्ट्रीय पार्क का भ्रमण *दैनिक कार्यक्रम* प्रतिदिन सुबह 6:30 पर योग और प्राणायाम के साथ प्रारंभ हो कर 2:00 बजे से 2:15 बजे तक समाप्त होगा होगा। इसके पश्चात लंच के बाद प्रतिभागी साइट सीईंग पर जा सकेंगे। रात्रि 8:00 से 9:00 के मध्य योगाचार्य पंडित डॉ जमुना प्रसाद जी मिश्रा विभिन्न योगासनों और प्राणायाम पर विस्तार से मानव शरीर और मष्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करेंगे। शर्ते लागू पंजीयन हेतु लिंक https://ioic.in/english/programmes-1.php अन्य महत्वपूर्ण लिंक Initiation of Innerchange Center www.ioic.in Adyatam Yoga by Dr Mishra http://www.adhyatmyoga.org/ Eurostar Inn Khajuraho http://www.eurostarinn.com/khajuraho/

Share:

Search

Latest Blog


Event Registration Form
Free Event Registration Form
Event Registration Form

Download Now

Download Now

Download Now